These 7 dialogues can be made to see ‘race 3’! Learn…
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, बॉबी देओल, साकिब सलीम, अनिल कपूर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह की फिल्म ‘रेस 3’ आज (शुक्रवार) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सस्पेंस थ्रिलर ‘रेस 3’ का निर्देशन कर रहे रेमो डिसूजा का कहना है कि ‘रेस 3’ से पहले की दो फिल्मों में सैफ ने अच्छा काम किया है, लेकिन इस बार दर्शकों को सलमान का तड़का देखने को मिलेगा और मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि सलमान के स्टंट के सामने लोग सैफ को भूल जाएंगे. फिल्म ‘रेस 3’ में कई दमदार डायलॉग हैं, जो फिल्म की कहानी में जान लाने के लिए काफी है. तो आइए, डालते हैं फिल्म के उन डायलॉग पर नजर जो काफी दमदार है.
ये रेस जिंदगी की रेस है, किसी की जिंदगी लेकर ही खत्म होगी.
परिवार के लिए अगर किसी की जान भी लेनी पड़े, तब भी हम पीछे नहीं हटेंगे.
गुस्से में लिया हुआ डिसीजन हमेशा नुकसान पहुंचाता है. इसलिए पहले मैंने डिसीजन लिया. एंड नाऊ, आई एम गेटिंग एंग्री… वैरी एंग्री.
तुम्हारा यकीन कैसे तोड़ सकती हूं. वैसे भी वादे और इरादे की बड़ी पक्की हूं मैं.
हमारे बिजनेस पर कोई नजर डाले, वो हमें बर्दास्त नहीं. आवर बिजनेस इज आवर बिजनेस.. नन ऑफ योर बिजनेस.
हमारे बिजनेस में दुश्मन जितने कम हों, उतना ही बिजनेस बढ़ता है.
जिस रेस से हमें निकालने की बात कर रहे हैं ये बेवकूफ, वो नहीं जानते, उस रेस का सिकंदर मैं हूं.