60 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। इस बेहतरीन शाम और अवॉर्ड शो की शुरुआत केंड्रिक लैमर की शानदार परफॉर्मेंस के साथ हुई। हालांकि पहले खबरें आई थी कि इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शामिल होगी, जबकि इस अवॉर्ड शो में प्रियंका नहीं नजर आईं। प्रियंका इससे पहले प्री-ग्रैमी गाला के रेड कारपेट पर नजर आई थीं। ग्रैमी अवॉर्ड्स शो में हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लेडी गागा ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी। गागा ने अपनी सिंगिग से वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। ग्रैमी अवॉर्ड्स में रिहाना ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। हॉलीवुड रैपर रिहाना चॉकलेट कलर की ड्रेस और ओपन हेयर में नजर आईं।
ग्रैमी अवॉर्ड्स में रिहाना और केंड्रिक लैमर को उनके गाने ‘लॉयल्टी’ के लिए बेस्ट रैप सॉन्ग के लिए अवॉर्ड दिया गया। केंड्रिक लैमर के लिए यह शाम यादगार साबित हुई क्योंकि केंड्रिक लैमर को 7 कैटेगरी के नॉमिनेट किया गया था जिसमें से वह पांच अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। अवॉर्ड शो की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।
जानिए ग्रैमी अवॉर्ड्स विजेताओं की लिस्ट-
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- एलीसिया कारा
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- HUMBLE के लिए केंड्रिक लैमर
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- SHAPE OF YOU के लिए एड शरीन
बेस्ट R&B परफॉर्मेंस- That’s What I Like के लिए ब्रूनो मार्स
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- एड शरीन
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- LOYALTY के लिए केंड्रिक लैमर, रिहाना
बेस्ट कंट्री एल्बम- BROKEN HALOS
बेस्ट रैप एल्बम- DAMN के लिए केंड्रिक लैंमर
बेस्ट अमेरिकाना एल्बम- The Nashville sound
सॉन्ग ऑफ द ईयर- That’s what I like, ब्रूनो मार्स
बेस्ट रॉक एल्बम- A Deeper Understabding, द वार ऑन ड्रग्स