These Celebs did Mother’s Day for Mother!
आज मातृ दिवस के मौके पर हर कोई अपनी मां के प्रति अपना प्रेम और स्नेह दर्शाने में जुटा हुआ है. इस समाज में मां का अपना ही एक महत्व है और उनके लिए समर्पित इस दिन को हर व्यक्ति अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है.
मातृ दिवस के मौके पर कोई फूलों से तो कोई कविताओं से अपनी मां को खुश करने में लगा हुआ है. बॉलीवुड में हमारे सेलेब्स भी आज मातृ दिवस पर सोशल मीडिया के जरिए हमें समाज में मां का महत्व समझा रहे हैं. कई सारे सेलेब्स ने ट्वीट कर बताया कि मां के कारण ही आज वो इतना प्रतिभाशाली और सफल हैं.