Thursday, November 28, 2024
featured

राहुल द्रविड़ के सामने फीकी पड़ी इन युवा क्रिकेटर्स की चमक….

SI News Today

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कुछ दिन पहले ही युवा क्रिकेटरों के साथ के एड शूट किया था। गूगल पिक्सल 2 एड का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ के साथ मयंक डागर, श्रदुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर जैसे युवा क्रिकेटर नजर आ रहे हैं। तीन मिनट के इस वीडियो में शुरू से लेकर अंत तक ये एक-दूसरे की तस्वीरें खींचते नजर आ रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के रणजी प्लेयर मयंक डोगरा किसी से आगे का रास्ता पूछते हैं तो द्रविड़ कहते हैं कि मयंक हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलने के बाद भी रास्तों को नहीं जानता। इसके बाद द्रविड़ जेब से गूगल पिक्सल 2 निकालते हैं और रास्ते का पता लगाकर मोबाइल की खासियत बताते हैं। एक रेस्टोरेंट में जब द्रविड़ , मयंक और श्रेय्यस के साथ लंच कर रहे होते हैं तो दो लड़कियां आकर साथ द्रविड़ के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए रिक्वेस्ट करने लगती हैं।

साल 2015 में श्रेयस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.6 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। सबसे अधिक कीमत में चुने गए युवा खिलाड़ियों में श्रेय्यस सबसे आगे थे। उन्होंने इससे पहले आईपीएल नहीं खेला था। लेकिन इसके बाद से श्रेय्यस लगातार अच्छा प्रदर्शन करते चले गए।

SI News Today

Leave a Reply