10-year-old baby fingers blast in battery!
महाराष्ट्र के जालना जिले के हदगांव में एक 10 साल के बच्चे को मोबाइल के साथ खेलना भारी पड़ गया. खेल खेल में बच्चा मोबाइल की बैटरी तोड़ने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक से बैटरी में ब्लास्ट हो गया. बैटरी फटने से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. उसकी बाएं हाथ की हथेली के चिथड़े उड़ गए.
जानकारी के मुताबिक, बच्चे का नाम उमेश राठोड है. बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चे के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. वह घर पर अकेला था. उसी समय वह घर में रखा मोबाइल लेकर खेलने लगा. खेलते खेलते उसने मोबाइल की बैटरी निकाल दी. वह बैटरी को तोड़ने का प्रयास कर रहा था तभी उसमें धमाका हुआ है.
घटना में बच्चे के बाएं हाथ की दो उंगलियां फट गईं. पड़ोसियों ने खून से लथपथ मासूम को जालना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर से काफी खून बह गया है. डॉक्टरों की टीम बच्चे की देखरेख में लगी हुई है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल बच्चे के माता-पिता की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.