@SKFilmsOfficial .#Race3ThisEid
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ पिछले काफी वक्त से सुर्खियो में है. सलमान खान पहली बार इस फिल्म की फ्रेंचाइजी से जुड़े है. ‘रेस 3’ का निर्देशन रेमो डीसूजा द्वारा किया जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को आज रिलीज किया जाना है और फैन्स बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान के फैन्स उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए बेसब्र हैं. जिस वजह से उनकी इस फिल्म का ट्रेलर सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. जिसके बाद अब सलमान ने ‘रेस’ का ट्रेलर शेयर कर दिया है.
हालांकि, हम आपको बता दें कि यह सलमान की फिल्म का नहीं बल्कि ‘रेस 2’ का ट्रेलर है और सलमान सुबह से ही अपने फैन्स की फिरकी ले रहे हैं. सलमान खान ने पहले एक ट्वीट करते हुए फैन्स को कहा कि उन्हें संदेह है कि आज ट्रेलर रिलीज हो पाएगा या नहीं. जिसके बाद सलमान ने लगातार कई ट्वीट्स करते हुए रेस के इस ट्रेलर को शेयर किया और उसके बाद एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने ने लिखा, ‘ओह हो हो…
खैर, अब हम आपको भी गुड न्यूज दे देते हैं. दरअसल, सलमान ने अपने फैन्स के साथ फिरकी लेने का सिलसिला अब खत्म कर दिया है और उन्होंने बता दिया कि वह इस फिल्म के ट्रेलर को 5.15 बजे रिलीज करेंगे.
गौरतलब है कि, इस फिल्म में सलमान एक बार फिर एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं और फिल्म में उनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, डेजी शाह, अनिल कपूर और साकिब सलीम जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में है. यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज की जाएगी.