Thursday, September 19, 2024
featured

विराट का फैन हुआ महानतम बल्लेबाजों में शुमार यह दिग्गज क्रिकेटर, जानिए…

SI News Today

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन और उम्दा कप्तानी के दम पर खेल जगत में बेहद ही खास जगह बना ली है। विश्व का लगभग हर बड़ा खिलाड़ी कोहली की तारीफ करता नहीं थकता है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम पोलॉक ने भी भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की है। दरअसल, हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच, 6 वनडे मैच और 3 टी-20 मैचों की सीरीज हुई थी।

भारतीय टीम वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को शिकस्त देने में कामयाब हुई। कप्तान विराट कोहली ने लिमिटेड ओवर्स के मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी और उम्दा कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई थी। ग्रीम पोलॉक ने कोहली की इन्हीं खासियतों की वजह से उनकी सराहना की है। उनका कहना है कि क्रिकेट जगत को कोहली जैसे खिलाड़ियों की प्रशंसा और सम्मान करना चाहिए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के दौरान केपटाउन में 74 वर्षीय पोलॉक की मुलाकात कोहली से हुई थी और वह भारतीय कप्तान से मिलकर काफी खुश हुए थे। उन्होंने भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ मिलकर टेस्ट चैम्पियनशिप गदा भी विराट कोहली को सौंपा था। ग्रीम पोलॉक ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कहा है। क्रिकट्रैकर के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं। क्रिकेट जगत को उनके जैसे खिलाड़ियों की इज्जत करनी चाहिए। कोहली ने टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास काम किया है। वह लक्ष्य को लेकर काफी फोकस्ड भी हैं। मुझे उनकी बल्लेबाजी बेहद पसंद है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और मुझे चैम्पियनशिप गदा कोहली को सौंपते हुए बहुत ही खुशी हुई थी।’

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज हार गई थी, लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज में टीम ने शानदार वापसी की थी। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर को टीम इंडिया की वापसी करने का तरीका भी बेहद पसंद आया। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया को खेलते देखना बहुत ही अच्छा अनुभव था। टीम ने जोहानसबर्ग टेस्ट, वनडे और टी-20 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। वह दक्षिण अफ्रीका पर हावी रहे और जीते। टीम इंडिया जीत की हकदार थी।’

SI News Today

Leave a Reply