बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ शुक्रवार को रिलीज हुई और इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में टाइगर के एक्शन और उनकी एक्टिंग दोनों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दिशा और टाइगर की लव केमिस्ट्री भी दर्शकों को भा रही है. हालांकि, अगर आप अब तक फिल्म नहीं देख पाए हैं और दिशा और टाइगर को एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि मेकर्स द्वारा कुछ वक्त पहले ही फिल्म के एक और गाने को रिलीज किया गया है.
इस गाने में टाइगर और दिशा की केमिस्ट्री आपको बेहद ही पसंद आने वाली है और गाने के लिरिक्स भी आप बहुत पसंद करने वाले हैं. फिल्म के इस गाने का नाम ‘सोनिए दिल नहीं’ है. इस गाने में दिशा और टाइगर के बीच उनके कॉलेज के दिनों की कहानी दिखाई गई है और उस दौरान दोनों का रिश्ता कैसा था यह भी दिखाया गया है. फिल्म के इस गाने को अमित तिवारी और श्रुति पाठक ने गाया है. वहीं इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं.
गौरतलब है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और लगभग 25 करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. यहां आपको यह भी बता दें कि टाइगर की इस फिल्म ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ को भी पीछे छोड़ दिया और यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. लोग टाइगर को फिल्म में काफी पसंद कर रहे हैं.