अर्जुन मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘3 स्टोरीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सभी किरदारों का परिचय कराया जाता है। फिल्म के ट्रेलर में कुछ अलग-अलग लोगों की कहानियां एक साथ चलती हैं। फिल्म में रोमांस और थ्रिलर दोनों का तड़का है। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में भाभी का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने एक बार फिर से बड़े परदे पर वापसी की है। फिल्म में कुछ लोगों के अतीत की वजह से बवाल मचा हुआ है। फिल्म ‘3 स्टोरीज’ में देख सकते हैं कि चॉल में रहने वाले लोगों की जिदंगी जितनी आसान दिखती है, उतनी है नहीं। फरहान अख्तर द्वारा निर्मित फिल्म 3 स्टोरीज 16 फरवरी 2018 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म ‘3 स्टोरीज’ की कहानी मुबंई की कम्युनिटी पर आधारित है। फिल्म में एक साथ कई लोगों की कहानी चलती है और एक-एक करके सभी के अतीत के राज सामने आते हैं।
फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ट्रेलर को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में शरमन जोशी लीड रोल में हैं। फिल्म में अभिनेता पुलकित सम्राट, शरमन जोशी, रेणुका शहाणे, ऋचा चड्ढा, प्रतिभा, आयशा अहमद,अंकित राठी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में अभिनेत्री रेणुका एक वृद्ध महिला का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। हाल ही में रेणुका ने राजश्री प्रोडक्शन के साथ भी काम करने की इच्छा जाहिर की थी।
हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था । फिल्म ‘3 स्टोरीज’ के फर्स्ट पोस्टर में सभी कलाकार पुलकित सम्राट, शरमन जोशी, रेणुका शहाणे, ऋचा चड्ढा, प्रतिभा, आयशा अहमद एक सस्पेंस लुक देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अभिनेता पुलिकत सम्राट अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे की वेंडिग को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म ‘वीरे की वेंडिग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।