Republic Day 2018: गणतंत्र दिवस के मौके पर हर तरफ देशभक्ति छाई हुई है। वहीं टीवी स्टार्स भी 26 जनवरी को खास तरीके से मनाने का प्लान बना रहे हैं। सीरियल के सितारों का कहना है कि वह इस 26 जनवरी देश में एक खास बदलाव की ख्वाहिश रखते हैं। टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश, देवोलीना भट्टाचार्य, तान्या शर्मा, हैली शाह और पर्ल वी पुरी ने बताया कि वह गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के अंदर क्या बदलाव चाहेंगे।
‘स्वरागिनी’ एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश कहती हैं हमे ये ध्यान रखने की आवश्यक्ता है कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले। कोई बच्चा इस अधिकार से वंचित न रह जाए। वहीं तेजस्वी कहती हैं हमें देश में महिलों और उनकी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यक्ता है। ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस देवोलीना कहती हैं कि हमें हमारे पूर्वजों ने जो धरोहर दी है हमें उसे आने वाले कल के लिए बचा कर रखने की जरूरत है।
‘साथ निभाना साथिया’ एक्ट्रेस तान्या शर्मा कहती हैं कि रिपब्लिक डे का मोटो ‘क्लीन इंडिया और डेवलेप इंडिया’ होना चाहिए। स्टार प्लस के सीरियल ‘गुलाल’ एक्ट्रेस हैली कहती हैंस ‘हमारे को क्लीन और ग्रीन होने की आवश्यक्ता है। मैं चाहती हूं ‘क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया’।’ ‘बदतमीज दिल’ एक्टर पर्ल वी पुरी कहते हैं, ‘दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग और पॉल्यूशन की समस्या है। इसके चलते अपने देश को प्रदूषण से मुक्त करने की जरूरत है।’