बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘पैडमैन’ में राधिका आप्टे और सोनम कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म की कहानी पद्मश्री अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी की वास्तविक कहानी पर आधारित है जिन्होंने भारत में सस्ते सैनिटरी पैड्स का आविष्कार किया था। उन्होंने ऐसा करके महंगे दामों में सैनिटरी पैड्स बेच रही कंपनियों के कान खड़े कर दिए थे। फिल्म में माहवारी (Menstrual Cycle) और महिलाओं की इससे जुड़ी दिक्कतों पर खुलकर बात की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक मीडिया इवेंट में अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे ‘आरव’ से भी ये सब चीजें छुपाई नहीं हैं।
मालूम हो कि अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ मिलकर फिल्म का प्रोडक्शन भी संभाल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा- ट्विंकल खन्ना ने आरव को पीरियड्स के बारे में सब कुछ बताया है। हमारे परिवार में कुछ भी छुपा हुआ नहीं है। हम दोहरी मानसिकता वाली जिंदगी नहीं जीते हैं। हमने यह सब बहुत खुले ढंग से रखा है। अक्षय ने कहा- यह दिक्कत हर देश में है लेकिन हमारे देश में यह बहुत ज्यादा है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हर कोई हाथ नहीं लगाता। मैं इसे एक सोशल मैसेज वाली प्यारी कहानी के तौर पर पेश कर रहा हूं।
इससे पहले अक्षय भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म “टॉयलेट – एक प्रेम कथा” में भी इसी तरह की सोशल मैसेज देने वाला किरदार निभा चुके हैं। अक्षय कुमार इस साल कई अलग-अलग बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पैडमैन के अलावा उनकी फिल्म गोल्ड और 2.0 भी इसी साल रिलीज होने जा रही है। फिल्म 2.0 में अक्षय पहली बार एक विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म से उनका लुक पहले ही जारी किया जा चुका है, हालांकि फिल्म का टीजर और ट्रेलर वीडियो आना अभी बाकी है।