बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले अभिनेता हैं, और अब इस संख्या और ज्यादा बढ़ोत्तरी हो गई है। उनके फॉलोअर्स की संख्या 2 करोड़ 27 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है। इस मौके पर उन्होंने अपने कई फैन्स के ट्वीट्स को रीट्वीट किया और साथ ही एक ट्वीट करके चाहने वालों के इस प्यार का आभार भी व्यक्त किया। अमिताभ ने लिखा- ट्विटर पर 2 करोड़ 7 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं। मैं सचमुच सम्मानित और ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले बॉलीवुड एक्टर हैं। हालांकि वह दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। पहले नंबर पर 3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काबिज हैं।
अमिताभ के बाद बॉलीवुड के बादशाह खान यानि शाहरुख खान 2 करोड़ 5 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले बॉलीवुड एक्टर हैं। अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और इन दिनों वह अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 25 साल बाद एक बार फिर साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म का नाम 102 नॉट आउट रखा गया है। ये फिल्म एक गुजराती नाटक पर आधारित है। ये नाटक सौम्या जोशी ने लिखा था। फिल्म ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले ऋषि कपूर ने ट्विटर अमिताभ बच्चन की एक पिक्चर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो इस फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के बांद्रा में हो रही है।
अमिताभ फिल्म में 102 साल होंगे और ऋषि की उम्र 75 साल होगी। फिल्म में दोनों पहली बार गुजराती कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। पिछले दिनो फिल्म में दोनों के गेटअप की पहली तस्वीर मीडिया में लीक हुई थी। अलावा ऋषि ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में अमिताभ के स्टारडम के बारे में जिक्र करते हुए लिखा था कि अमिताभ बहुत ही अच्छे एक्टर हैं, बेहद ही प्रतिभाशाली, उस समय के नंबर वन स्टार जिन्होंने बॉक्स आॅफिस पर राज किया।