Uber's stock raid, woman journalist assaulted!
ऐप आधारित टैक्सी सर्विस में महिला यात्रियों से दुर्व्यवहार और बदसलूकी का एक और मामला सामने आया है. इस बार मुंबई में उबर कैब सर्विस के एक महिला जर्नलिस्ट से बदसलूकी हुई है.
यह घटना लोअर परेल इलाके की है. पीड़ित महिला पत्रकार के अनुसार उसने शेयरिंग कैब ली थी. इस दौरान कैब में बैठी अन्य महिला ने कैब ड्राइवर से इस बात पर लड़ाई शुरू कर दी कि वो ज्यादा पैसे दे रही है, इसके बाद भी उसे (अन्य महिला) पहले क्यों ड्रॉप किया जा रहा है.
उष्नोता पॉल नाम की इस महिला जर्नलिस्ट ने कैब ड्राइवर के पक्ष में बोलने की कोशिश की तो साथ बैठी महिला ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की. उष्नोता ने ट्वीट कर अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया.
उष्नोता ने ट्विटर पर घटना की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वो इस घटना की जांच से अपने पांव नहीं खींचेंगी. उनके पास ओरिजिनल एफआईआर की कॉपी है. उन्होंने कहा कि वो इस घटना से हिल गई और डर गई हैं. उन्होंने लोगों से उबर बुक करने से पहले दो बार सोचने की अपील की.
उबर ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘वो इस घटना के सामने आने से काफी हैरान है. यह हमारे गाइडलाइन के विरुद्ध है. जिस महिला यात्री पर मारपीट का आरोप है उस ऐप यूज करने पर रोक लगा दी गई है. हम इस मामले में जांच कर रहे अधिकारियों को इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.’
बता दें कि बीते समय के दौरान देश के अलग-अलग शहरों में ऐप आधारित कैब सेवा में महिला यात्रियों से रेप और यौन दुर्व्यवहार की शिकायतें सामने आई हैं.