Thursday, December 12, 2024
featured

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने पूरा किया ‘पैडमैन चैलेंज’, देखिये…

SI News Today

कई बॉलीवुड सितारों के ‘पैडमैन चैलेंज’ को पूरा करने के बाद अब अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने सैनिटरी पैड के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. सभी बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रमोट करने में अपनी-अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

अब वरुण और अनुष्का ने शेयर की तस्वीर
जैसे-जैसे ‘पैडमैन’ की रिलीज की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे इसकी प्रमोशन में भी तेजी आती जा रही है और साथ ही फैंस की बेकरारी भी बढ़ती जा रही है. कई बॉलीवुड सितारों के ‘पैडमैन चैलेंज’ को अपनाने के बाद अब वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने भी सैनिटरी पैड के साथ इस चैलेंज को पूरा करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. वरुण ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मैंने और अनुष्का ने हाथ में पैड पकड़ा हुआ है और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे को ‘पैडमैन’ के लिए शुभकामनाएं. अब इस चुनौती को पूरा करने के लिए मैं करण जौहर, कटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ को नॉमिनेट करता हूं.’

कई बॉलीवुड सितारे कर चुके हैं चैलेंज पूरा
मुरुगनाथन के दिए गए ‘पैडमैन चैलेंज’ को अब तक कई बॉलीवुड सितारे पूरा कर चुके हैं. सभी एक-दूसरे को बारी-बारी से इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कह रहे हैं. अभी रविवार को ही दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और राजकुमार राव ने तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए इस चैलेंज को पूरा किया था.

SI News Today

Leave a Reply