Thursday, May 15, 2025
featured

‘वीरे दी वेडिंग’ बनी साल की तीसरी बड़ी हिट फिल्म!

SI News Today

‘Veerey the Wedding’ made the year’s third biggest hit!

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है. इस फिल्म ने वीकेंड पर रविवार को 13.57 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं शनिवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ बटोरे. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 10.70 करोड़ की कमाई की. कुलमिलाकर इस फिल्म ने 36.52 करोड़ रुपए कमाए.

इस मल्टी-स्टारर फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है. वुमन पॉवर को दर्शाती ये फिल्म अब आनेवालों दिनों में जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.

इस फिल्म के अलावा विक्की कौशल और आलिया भट्ट की फिल्म ‘राज़ी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुलमिलाकर 114.89 करोड़ रुपए की इनकम दर्ज की है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई है.

वहीं जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ ने 45.55 करोड़ रुपए बटोरे हैं.

बात करें फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की तो ये फिल्म ‘पद्मावत’ और ‘राज़ी’ के बाद साल की तीसरी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है.

SI News Today

Leave a Reply