Thursday, December 12, 2024
featured

विराट कोहली ने RCB की हार के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार…

SI News Today

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 के दूसरे दिन यानी 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मुकाबला हुआ, इस मैच में विराट कोहली की टीम आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने टीम की हार पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि केकेआर के सुनील नरीन ने मैच का रुख बदल दिया। साथ ही उन्होंने कहीं न कहीं हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।

कोहली ने शनिवार के मैच के बाद कहा, ‘हम बल्लेबाजी के दौरान 15-20 रन और बना सकते थे, लेकिन हम ऐसा करने में सफल नहीं रहे। इस दौरान मैंने भी काफी धीमी बल्लेबाजी की। मैंने कई सारी डॉट गेंदें खेली और किसी भी तरह का मोमेंटम हासिल नहीं कर सका। सुनील नरीन अपनी बल्लेबाजी से मैच को अलग ही दिशा में लेकर चले गए। अगर आप मैच के पहले ओवर में 13 रन दे रहे हो, वो भी इस तरह के विकेट में, तो वापसी कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। स्पिनर्स के लिए इस तरह की पिच में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। पिछले कुछ सालों में यह काफी अच्छा क्रिकेट विकेट बन गया है, लेकिन फिर भी हमने काफी अच्छा खेला।’

वहीं केकेआर की जीत पर टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है। एक अच्छी शुरुआत मिली है। हर किसी को इसकी जरूरत थी। जब एबी डिविलियर्स और विराट कोहली खेल रहे थे तब हमारे लिए काफी मुश्किल हुई। दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और दोनों अच्छा खेलते हैं। मैं बस उनका विकेट लेने के बारे में सोच रहा था और हम काफी खुशकिस्मत रहे कि हमें उनका विकेट मिल गया। हम बस चाहते थे कि नरीन कुछ अच्छी गेंदें खेल ले। हमने लोगों के लिए खेला, जो वहां हमारा मैच देखने आए थे। हम ऐसी टीम और ऐसी जनता के लिए खेलना पसंद करेंगे।’

बता दें कि शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हराया। ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बना लिए। दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए नाबाद 35 रनों की पारी खेली। सुनील नरीन ने केकेआर के लिए 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया।

SI News Today

Leave a Reply