इस साल टीवी की दुनिया की कई हॉट एंड टैलेंटेड हसीनाओं को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला है. इस लिस्ट में मोनी रॉय, मृणाल ठाकुर और दीपिका कक्क्ड़ के बाद अब एक और हसीना का नाम इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हीरोइंस की लिस्ट में जुड़ गया है. अब आप स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के जरिये अपनी घर-घर में पहचान बना चुकी अभिनेत्री पूजा गौर को भी बड़े परदे देख सकेंगे. खबरों के अनुसार, पूजा रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा रणवीर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गली बॉय’ में नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के ऑपोजिट आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं.
हाल ही में पूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणवीर के साथ एक फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूजा की ये फोटो ”गली बॉय’ के सेट पर क्लिक की गई है. आप यहां नीचे पूजा की फोटो को देख सकते हैं.