Friday, November 22, 2024
featured

क्या पहने आज कुछ समझ नही आ रहा, जैसी समस्याओं से बचने का सबसे आसान उपाय

SI News Today

कई बार ऐसा होता है कि हमे यह समझ ही नही आता कि हम अपने सामान को किस प्रकार से व्यस्थित रूप से रखें। तो आइये हम आपको बताते हैं इसके बारे में एक ऐसी टिप्स जिसकी सहायता से आपकी आलमारी हमेशा सुचारु रूप से रहेगी। जब मौसम बदलता है तो उसके साथ ही हमें अपने कपड़ों को भी उसके हिसाब से व्यवस्थित करना पड़ता हैं। जैसे सर्दियों के कपड़ों को हटाकर अपने आलमारी मे गर्मियों के साफ व सुथरे कपड़ों को रखना होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अलमारी में पेपर या सिलिकॉन मैट बिछाने होगें। और उसके बाद साफ-सुथरे, व आयरन किए हुए कपड़ों को आलमारी में सेट करें।

वहीं डिजाइनर ड्रेस न साड़ियों को आलमारी में प्लास्टिक के बैग में भरकर रखें। क्योंकि ऐसा करने से आपके कपड़े लंबे समय तक हनने योग्य रहेंगें और इससे बार-बार आयरन की भी समस्या नही होगी। अगर आपकी वॉर्डरोब लकड़ी की है तो बीचों बीच में उसको खोल दें जिससे हवा समें प्रवेश कर सके। आप आपका कपड़ा भी इससे सुरक्षित रहेगा।

आलमारी में नैप्थलिन बॉल्स का इस्तेमाल से बदबू नही आती तो इसका भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं। और ऑफ-सीज़न के कपड़े फंगस, नमी और सील से पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए एंटी-फंगल टैब्लेट का करें अलमारी में इस्तेमाल। और ऐसा भी न करें कि आलमारी खोलते ही मान सारे कपड़े आपके ही ऊपर आकर गिर जाएं। इसलिए सामान की एक सूची बनाकर अपनी जरूरत के हिसाब से रखे कपड़ों को आलमारी में। हैंगर में भी कपड़ों को टांग सकते हैं और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को रखने के लिए छोटे खानों का या प्लासिटिक बैग का इस्तेमाल करें।  आलमारी के नीचे वाले हिस्से का इस्तेमाल जूतों को रखने के लिए करें और आप डिब्बों को भी पैक करके पीछे साइड रख सकते हैं। और जो रोज पहनने वाली चीजें हों उसको आगे की तरफ रखें।

 

SI News Today

Leave a Reply