Wednesday, May 7, 2025
featured

जब अमिताभ ने तापसी पन्नू को बताया ‘मेरी सहयोगी’!

Indian Bollywood actor Amitabh Bachchan attends a promotional event for the updated "Raghupati Raghava Raja Ram" and the upcoming political thriller Hindi film "Styagraha" in Mumbai on July 25, 2013. AFP PHOTO/STR
SI News Today
When Amitabh told Tapi Pannu 'my colleague'!

@SrBachchan

अमिताभ बच्चन ने आगामी फिल्म ‘सूरमा’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बड़े प्रशंसक हैं. बिग बी ने दिलजीत को ‘उत्कृष्ट प्रतिभा’ बताया. अमिताभ ने मंगलवार रात फिल्म निर्देशक शाद अली और अभिनेत्री तापसी पन्नू को शुभकामनाएं दीं. वहीं तापसी को उन्होंने अपना ‘सहयोगी’ बताया.

उन्होंने लिखा, “‘सूरमा’ के लिए निर्देशक और दोस्त शाद, मेरी सहयोगी तापसी, उत्कृष्ट प्रतिभा और प्रशंसनीय दिलजीत को शुभकामनाएं.” शाद अली द्वारा निर्देशित ‘सूरमा’ भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. इसमें अंगद बेदी भी प्रमुख भूमिका में हैं जो बिक्रमजीत का किरदार निभा रहे हैं.

अमिताभ इन दिनों फिल्मकार सुजॉय घोष की अगली फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग के लिए ग्लासगो में हैं. फिल्म में तापसी पन्नू भी प्रमुख भूमिका में हैं. यह दूसरी बार है जब दोनों साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले अमिताभ और तापसी एकसाथ फिल्म ‘पिंक’ में नजर आ चुके हैं. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और द सीएस फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘सूरमा’ 13 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

SI News Today

Leave a Reply