Monday, December 23, 2024
featured

जब रैंप वॉक के दौरान शाहिद से हुई गलती पर मीरा ने दिया परफेक्ट जवाब, जानिए…

SI News Today

‘पद्मावत’ स्टार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हाल ही में Lakme Fashion Week 2018 में पहुंचे। इस दौरान मीरा और शाहिद ने पहली बार लेकमी फैशन वीक में एक साथ रैंप वॉक किया। शाहिद ने वॉक करते वक्त ऑफ व्हाइट शेरवानी और मीरा ने ऑफव्हाइट पीच लहंगा पहना हुआ था। शाहिद और मीरा रैंप पर वॉक करते हुए काफी रॉयल लग रहे थे। शाहिद-मीरा के आते ही सबकी निगाहे दोनों पर टिकी रहीं।

इस दौरान शाहिद और मीरा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वॉक करते समय शाहिद और मीरा एक दूसरे को देख अपनी हंसी रोक नहीं पाए। दरअसल, वॉक करते समय शाहिद ने मीरा को उनकी उंगली पकड़ कर घुमाया। मीरा को शाहिद ने जिस ओर घुमाया वह उसी ओर मुड़ गईं। लेकिन तभी मीरा अपने दुपट्टे में खुद ही फंस गईं। ये देख दोनों कुछ पल के लिए रुके और एक दूसरे को देख हंस पड़े। वहीं दूसरी बार शाहिद ने मीरा को दूसरी तरफ घुमाया मीरा फिर से अपने दुपट्टे में फंस गई। इस बार भी शाहिद और मीरा एक दूसरे को देख कर हंसने लगे।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाने लगा। वहीं मीरा ने भी इस दौरान खींची गई एक तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बना कर शेयर किया। इंडिया टुडे के अनुसार मिस मालिनी के मुताबिक मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शयर की और इसे शेयर करने के साथ लिखा, ‘यह हमेशा परफेक्ट नहीं होता, यही प्यार है।’

SI News Today

Leave a Reply