एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानीमानी कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अक्सर अपने बेबाक बयानों और बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली रखी इस बार अपनी एक अपकमिंग फिल्म की वजह से न्यूज हेडलाइंस में हैं. दरअसल रखी इन दिनों अपनी एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
क्यों लेने पड़े राखी को 55 रीटेक्स?
अपने एक इंटरव्यू में शूटिंग के समय का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि किसिंग सीन करते वक्त वह असहज हो गई थीं और उन्हें मीका सिंह की याद आ गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी को एक किसिंग सीन करते वक्त करीब 55 रीटेक्स लेने पड़े. उन्होंने कहा, ‘मुझे बार-बार सीन करते वक्त मीका को याद कर रही थी. मेरे जहन से वो घटना भुलाये नहीं भूलती, मैं डर गई थी. ऐसा लग रहा था कि कोई मुझे मजबूर कर रहा है, मेरा फायदा उठा रहा है. मुझे ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मैं कैमरा के सामने ऐक्टिंग कर रही थी. मुझे लग रहा था कि वह सब मेरे साथ फिर से हो रहा था.’
वो आगे कहती हैं ‘इस सीन की शूटिंग करते वक्त मैं टेंशन में थी। मैंने यह पहले नहीं किया था, मैं असहज थी. मुझे शराब की आधी बोतल तक पीनी पड़ी थी.’
फिल्म में ड्रग अडिक्ट का रोल प्ले कर रहीं राखी के मुताबक, ‘मुझे पता नहीं था कि फिल्म में किसिंग सीन भी है लेकिन यह कैरक्टर की डिमांड थी. जब मैंने सीन करने से मना कर दिया तो मेकर्स ने कहा कि हम आपको सिखा देंगे.
बता दें राखी सावंत को एक पार्टी के दौरान मीका ने किस कर लिया था. इस पर राखी ने खूब हंगामा किया था.