featured

जब सोनाक्षी ने सोनम कपूर को बताया था एटिट्यूड वाली एक्ट्रेस! अब किया ऐसा…

नेहा धूपिया के चैट शो BFFs with Vogue में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और मनीष मल्होत्रा ने शिरकत की। इस दौरान नेहा धूपिया ने सोनाक्षी से एक सवाल पूछा जिसका सोनाक्षी ने बेधड़क जवाब दे दिया। दरअसल, शो के दौरान नेहा ने सोनाक्षी से पूछा कि आप एक ऐसे इंसान का नाम लें जो कि ‘बहुत ज्यादा एटिट्यूड’ दिखाता हो। इस दौरान सोनाक्षी ने सोनम कपूर का नाम ले लिया। वहीं सोनाक्षी के साथ शो पर आए फैशन ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कहा, ‘मुझे लगता है सोनम एक रियल फैशनीस्टा हैं। वह फैब्यूलस हैं। वहीं सोनम में बहुत टैलेंट भी है। उन्हें और काम करना चाहिए। मतलब फिल्मों पर।’

मनीष और सोनम के इस BFFs चैट पर सोनम कपूर ने भी रिएक्ट किया। सोनम ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शुक्रिया मनीष मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा। सोना… मैं हमेशा से आपसे बहुत प्यार और गर्माहट के साथ मिलती आई हूं। मुझे याद नहीं ऐसा कब हुआ जब मैंन एटिट्यूड दिखाया हो। अगर आपको कभी ऐसा लगा हो तो माफी चाहूंगी।’

सोनम के इस ट्वीट पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना जवाब दिया। सोनाक्षी ने सोनम के इस ट्वीट के जवाब में लिखा,’आह! पागल मत बनो, शो में हमें ऐसी बातें बोलनी होती हैं, जो हम नहीं बोलना चाहते। इसे सीरियस्ली न लो। बिग हग।’

सोनाक्षी ने अपनी फिल्म ‘वेलकम टु न्यूयॉर्क’ के प्रमोशन के दौरान इस बारे में बताया था कि इस चीज को लेकर उनकी और सोनम की बात हो चुकी है। सोनक्षी ने कहा था, ‘सोनम से मेरी इस बारे में बात हो चुकी थी। मुझे नहीं पता कि उसने ट्वीट क्यों किया। मैं तो पहले जान ही नहीं पाई। इससे पहले उसने मुझे मेसेज कर के कहा था। बात हो गई थी। खैर हमारी बात हो गई है। सब ठीक है।

Leave a Reply

Exit mobile version