Friday, December 13, 2024
featured

जब सौरव गांगुली ने अप्रैल फूल बन! कर दिया था कप्तानी छोड़ने का ऐलान…

SI News Today

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की गिनती दुनिया के सफलतम कप्तानों में की जाती है। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रही है। गांगुली ने अपनी कप्तानी में एक नई भारतीय टीम का निर्माण किया, जो लड़कर जीतने के लिए जानी जाती है।

गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में काफी सपोर्ट किया। 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले गांगुली ने कई बार टीम को बड़े टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुचाने का काम किया। हालांकि, बीच में वह अपनी खराब फॉर्म से भी काफी समय तक संघर्ष करते रहे। एक अप्रैल यानी आज के दिन ही सौरव गांगुली के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया। दरअसल, टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर कुछ कथित मीडिया रिपोर्ट को गांगुली को दिखाकर उनसे सवाल पूछने लगे। बता दें कि उन रिपोर्ट्स में गांगुली द्वारा टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाया गया था, जबकि गांगुली उन दिनों खुद ही फॉर्म से जूझ रहे थे। ऐसे में इन खबरों को देख वह गुस्से से लाल हो गए।

इसके बाद गांगुली ने सचिन तेंदुलकर से कहा कि वह कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा अगर ये बात है तो मैं अभी चयनकर्ताओं को फोन कर किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाने के लिए कहता हूं। गांगुली को जाता देख राहुल द्रविड़ ने इस राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि हम आपका अप्रैल फूल बना रहे थे। दरअसल, इस पूरी प्लानिंग के पीछे युवराज सिंह का हाथ था, जब इस बात की जानकारी गांगुली को चली तो वह बल्ला लेकर युवी के पीछे उन्हें मारने भागे। यह घटला साल 2005 की है।

साल 2005 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी और उन दिनों कप्तान गांगुली अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे थे। इसी बात का फायदा टीम के खिलाड़ियों ने उठाकर उनका अप्रैल फूल बना दिया। सौरव गांगुली वनडे करियर में 311 वनडे मैचों में 11 हजार से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है।

SI News Today

Leave a Reply