Monday, January 13, 2025
featured

आपको जब सपने में दिखाई दे आम तो हो सकती है पुत्र की प्राप्ति…

SI News Today

ज्योतिषियों का कहना है कि जब भी व्यक्ति को सपने में कुछ दिखता है तो इसके पीछे कुछ ना कुछ बात जरुर होती है। सपने में जब कुछ दिखता है तो इसके पीछे कई तथ्य छिपे होते हैं। कई बार हमारे सपने ऐसे होते हैं कि वो भविष्य में होने वाली घटनाओं की चेतावनी देते हैं। माना जाता है कि यदि कोई महिला साड़ी में दिखे तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके घर में पैसे आने वाले हैं। माना जाता है कि लाल श्रृंगार में देखने को महालक्ष्मी का रूप माना जाता है। ये इस बात को दर्शाता है कि अगर किसी व्यक्ति को पैसे की कमी चल रही है तो उसकी समस्या जल्दी ही दूर होने वाली है।

सांप देखना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप देखने का अर्थ माना जाता है कि घर में संतान का जन्म हो सकता है। इसी के साथ ये धन लाभ का संकेत भी माना जाता है।

अनार- यदि किसी को सपने में अनार का फल दिखता है तो इसका अर्थ होता है कि व्यवसाय में धन लाभ हो सकता है।

आम- सपने में आम दिखने के अर्थ माना जाता है कि घर में किसी पुत्र का जन्म हो सकता है।

खेत- यदि किसी को सपने में खेत दिखाई देता है जो इसका अर्थ है कि उसके घर में धान्य किसी तरह की कमी नहीं होगी।

नाखून बढ़ते हुए- यदि किसी को सपने में उसके नाखून बढ़ते हुए दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ है कि अचानक धन लाभ हो सकता है। इसी के साथ माना जाता है कि निसंतान दंपति को संतान प्राप्ति का योग बन रहा है।

पति- यदि कोई स्त्री सपने में अपने पति को देखती है तो माना जाता है कि उस महिला का शादीशुदा जीवन खुशियों से भरने वाला है।

अध्यापक- यदि किसी को गुरु या अध्यापक सपने में दिखाई देता है तो उसका अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ सकता है।

SI News Today

Leave a Reply