राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम रविवार को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच के हीरो रहे। गौतम ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया। कृष्णप्पा गौतम जब बल्लेबाजी करने आए थे, उस समय उनकी टीम बुरी तरह से फंसी हुई थी। टीम को 17 गेंदों में जीत के लिए 43 रनों की जरूरत थी। ऐसे में राजस्थान के फैन्स ने भी जीत की उम्मीदें छोड़ दी थी, लेकिन तभी मैच का पासा पलटा और गौतम ने आते ही लंबे-लंबे शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाकर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 168 रन तक पहुंचा दिया और टीम को एक शानदार जीत दिला दी। अपनी बल्लेबाजी के दौरान गौतम काफी आक्रमक नजर आए, गौतम ने 300 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर टीम में अपने चयन को भी सही साबित किया। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी के दौरान मात्र 20 लाख रुपए बेस प्राइज वाले गौतम को 6.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।
दिल्ली डेयरडेविल्स के सबसे अहम खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर दर्ज है। पंत ने 5 मैचों में 176.98 के स्ट्राइक रेट के साथ टीम के लिए 223 रन बनाया है। वहीं 173.77 स्ट्राइक रेट के साथ आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम टूर्नामेंट में 212 रन दर्ज है।