कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो बिग बॉस जैसै-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर और ज्यादा लड़ाईयां देखने को मिल रही हैं। लोगों के बीच जारी दोस्ती भी बनती और बिगड़ती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में घर के अंदर किसी की मौत की खुशियां मनाते हुए दो प्रतिभागियों को देखा गया। कलर्स के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें अर्शी खान और शिल्पा शिंदे आपस में बातें करते हुए पू के मरने की खुशी मना रहे हैं।
हिना खान को अपने दोस्त लव त्यागी को नॉमिनेशन से बचाने के लिए अपने पू का त्याग करना पड़ा था। यह एक्ट्रेस को काफी पसंद था। उसके मरने पर वो बहुत ज्यादा रोते हुए दिखाई दी थीं। अर्शी और शिल्पा उसी का मजाक बनाते हुए कहते हैं कि कल सात दिन हो जाएंगे पू को मरे हुए। इसके बाद शिल्पा कहती हैं कि हां हम ग्यारहवी मनाएंगे। सूजी का हलवा बनाएंगे। इसपर अर्शी कहती हैं कि सूजी हमने ली इसलिए है और क्या ऐसे थोड़ी ना छोड़ेंगे, हिना का पू था।
इसके बाद अर्शी खान और पुनीश शर्मा इस बातचीत में डबल मीनिंग बातें करने लगते हैं। इसके बाद शिल्पा उस दिन की घटना को याद करती हैं जब हिना को अपने पू का बलिदान करना पड़ा था। वो कहती हैं कि हिना और उनके दोस्त पू को किसी इंसान की तरह आखिरी विदाई दे रहे थे।
हिना की बात करें तो हाल ही में घर में अंडा ना बनाने की वजह से उनका शिल्पा से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वो रोने लगी थीं। दरअसल, शिल्पा किचन में रोज की तरह खाना बना रही थीं। तभी हिना खान आकर शिल्पा शिंदे से कहती हैं कि उन्होंने एक अंडा शिल्पा को बनाने के लिए दिया था जिसका वह काफी समय से इंतजार कर रही थीं लेकिन उन्हें अब तक नहीं मिला है।