अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म ‘रेड’ अब तक 96 करोड़ 97 लाख रुपए का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म के शानदार बिजनेस को देख कर कहा जा सकता है कि यह तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी। फिल्म तीसरे हफ्ते में है और तीसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को फिल्म ने 1 करोड़ 82 लाख रुपए का बिजनेस किया। शनिवार को फिल्म ने 2 करोड़ 26 लाख रुपए कमाए और रविवार को फिल्म 2 करोड़ 78 लाख रुपए कमा पाने में कामयाब रही। क्योंकि फिल्म अब भी अच्छा बिजनसे कर रही है तो इससे कहा जा सकता है कि यह जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।
हफ्ते के हिसाब से यदि फिल्म का बिजनेस बताया जाए तो इसने पहले हफ्ते में 63 करोड़ 5 लाख रुपए की और दूसरे हफ्ते में 27 करोड़ 6 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म के तीसरे हफ्ते में इसने अब तक 6 करोड़ 86 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें अजय देवगन एक इनकम टैक्स अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इलिया ना डिक्रूज फिल्म में अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला भी हैं जो कि निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं।
सौरभ शुक्ला का किरदार एक बिजनेसमैन का है जो कि करोड़ों की तादात में काला धन दबाए बैठा है। फिल्म में इलियाना का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन महत्वपूर्ण है। फिल्म को तकरीबन 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जिससे इसे ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पाने में मदद मिलती है। ‘रेड’ की कहानी इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रसाद पांडे से प्रेरित है। शरद ने एक व्यापारी इंद्र सिंह के घर पर साल 1981 में छापा मारा था और एक करोड़ 60 लाख रुपए का कैश और सोना जब्त किया था। 18 घंटे कर चली रेड में करीब 45 लोग लगातार नोट गिनते रहे थे।