Sunday, May 4, 2025
featured

सलमान खान के साथ ‘धूम 4’ में काम करके अपने रिश्ते सुधारेंगे रणवीर?

SI News Today
Will Ranveer improve his relationship with Salman Khan in 'Dhoom 4'?

@BeingSalmanKhan @RanveerOfficial 

‘धूम’ सीरीज के पहले तीन इंस्टॉलमेंट की सफलता के बाद अब मेकर्स इसके चौथे पार्टी की तैयारी में जुटे हुए हैं. खबर है कि फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे तो वहीं रणवीर सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. लेकिन खबर के अनुसार, रणवीर इस फिल्म में काम नहीं करेंगे. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सलमान और रणवीर के आपसी रिश्ते अच्छे नहीं हैं और इसी के चलते वो इस फिल्म में काम नहीं करेंगे. बताया जा रहा फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रीमियर के दौरान हुए विवाद के बाद से ही सलमान भी रणवीर के साथ काम करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं.

आपको याद दिला दें कि पेरिस में ‘सुल्तान’ की स्क्रीनिंग के दौरान रणवीर डांस करते हुए नजर आए थे. उस समय इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सलमान ने कहा था, “वो वहां फिल्म देखने गए थे या डांस करने? मन करता है कि उनके सर पर ये चेयर दे मारूं.” फिल्म ‘धूम 4’ में सलमान काम करेंगे या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन खबर है कि मेकर्स इस फिल्म को लेकर जल्द काम शुरू करने के मूड में हैं.

SI News Today

Leave a Reply