Sunday, December 22, 2024
featured

क्या ‘किक 2’ में भी सलमान की हिरोइन बनेंगी जैकलीन फर्नांडिस, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जिन्हें लेकर खबरें आईं थीं कि अब वह ‘किक 2’ का हिस्सा नहीं हैं, उनका कहना है कि अगर फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म में उनकी मौजूदगी की पुष्टि की है तो जाहिर है कि वह फिल्म में सुपररस्टार सलमान खान के साथ जरूर दिखाई देंगी. जैकलीन वर्ष 2014 में सुपरस्टार सलमान खान के साथ ‘किक’ में काम कर चुकी हैं. अफवाह थी कि फिल्म के सीक्वल में जैकलीन नहीं दिखेंगी.

अफवाहों का किया खंडन
हालांकि, साजिद नाडियाडवाला ने पिछले सप्ताह एक साक्षात्कार में इन अफवाहों का खंडन किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जैकलीन ने कहा, “साजिद नाडियाडवाला ने पुष्टि की है तो हां, मैं ‘किक 2’ में सलमान के साथ काम करूंगी.” जैकलीन ने शनिवार को गोवा पायरेट्स टीम की ब्रांड एंबेसेडर के रूप में मिश्रित मार्शल आर्ट टूर्नामेंट सुपर फाइट लीग (एसएफएल) में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह कहा.

एमएमए सुपर फाइट लीग का समर्थन
फिटनेस के प्रति जागरुक अभिनेत्री एमएमए सुपर फाइट लीग का समर्थन करने का मौका पाकर खुश हैं. सुपर फाइट लीग से मिश्रित मार्शल आर्ट्स को आगे बढ़ने में मदद मिलने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “यह अद्भुत है. ईमानदारी से कहूं तो मैं उनमें से नहीं हूं, जो एमएमए या बॉक्सिंग करते हैं. मैंने अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘ब्रदर्स’ में काम किया, जिसमें उन्होंने अद्भुत एक्शन किया, जिससे इसमें मेरी दिलचस्प पैदा हुई.”

पसंद करती हैं बॉक्सिंग
उन्होंने कहा, “इसके अलावा, अपने शारीरिक व्यायाम के लिए, मैं बॉक्सिंग और किक-बॉक्सिंग को शामिल करने की कोशिश करती हूं, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि यह बेहद शानदार खेल है. इसे पुरुष या महिला और लड़कियां हों या लड़के सभी समान रूप से कर सकते हैं.”

SI News Today

Leave a Reply