एक्ट्रेस जरीन खान की हाल ही में फिल्म 1921 रिलीज हुई है। जरीन ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ में काम के बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद जरीन ‘हाउसफुल-2’ में रितेश देशमुख के अपोजिट नजर आई थीं। जरीन ने सलमान की फिल्म ‘रेडी’ में भी छोटा सा किरदार निभाया था। इसके बाद जरीन ने छोटे प्रोजेक्ट्स में काम करना शुरू कर दिया। जरीन ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘अक्सर 2’ में नजर आईं थी। पीटीआई के अनुसार जरीन ने कहा कि वह बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्मों में प्रॉप्स (सजावट की चीज) बनने के बजाए छोटे प्रोजेक्ट्स में काम करना ज्यादा पसंद करती हैं।
जरीन कहती हैं, ‘बड़े एक्टर्स के साथ काम करने के दौरान प्रॉप बनने से बेटर है कि मैं ऐसी फिल्मों में काम करूं जिसका कोई मतलब हो, चाहे फिल्म में कोई बड़ा स्टार न हो। इस लेवल पर मैं एक्टर और फिल्म को जज नहीं करती।’ एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि अपने करिअर की शुरुआत में मैंने बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया लेकिन वह उनके करियर को कुछ खास नहीं दे पाए।
जरीन कहती हैं, ‘हाउसफुल 2 एक बड़ी फिल्म थी। लेकिन वह मल्टीस्टारर फिल्म थी और मैं उन 4 लड़कियों में से एक थी। ‘रेडी’ में मैं सिर्फ एक सॉन्ग में थी। ‘वीर’ एक ड्रीम डेब्यू की तरह है लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इस दौरान कहा गया कि मैं किसी और की तरह दिखती हूं। कहीं न कहीं ये मेरे लिए ठीक साबित नहीं हुआ।’