वित्त वर्ष 2016-17 रात्रि 12.00 बजे खत्म हो चुका है. 1 अप्रैल की सुबह का सूरज उगते ही नया कारोबारी साल शुरू हो गया है. नए वित्त वर्ष के साथ आपके देश और आपकी जिंदगी में भी बहुत कुछ बदलने वाला है जिसका सीधा आपकी जेब से लेना-देना है. आज से आपके जीवन से जुड़ी कुछ चीजें सस्ती हो गईं हैं और कुच चीचें महंगी. तो आइए जानते हैं आज से क्या सस्ता और क्या होगा महंगा..
ये सब चीजें पहले से महंगी :-
1. हेल्थ और वाहन बीमा
2. तंबाकू से बने पान-मसाले और गुटखे
3. सिगरेट
4. एलईडी बल्ब
5. चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाला सामान
6. मोबाइल फोन
7. स्टील से बने सामान
8.एल्यूमीनियम से बने सामान
ये सब चीजें पहले से मिलेंगी सस्ती :-
1. रेल टिकट
2. घर
3. आरओ
4. चमड़े से बना सामान
5. डाक सेवा
6. ब्याज दर