योगगुरु बाबा रामदेव गुरुवार को पतंजलि ब्रांड की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने अपने पतंजलि ब्रांड के पिछले साल रहे कारोबार की जानकारी दी। रामदेव ने बताया कि पतंजलि का टर्नओवर 10,561 करोड़ रुपए रहा है और मुनाफा 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि पर कई लोगों ने सवाल उठाए और कई लोगों ने इसके प्रोडक्ट के बारे में गलत जानकारियां भी फैलाई हैं। रामदेव ने कहा कि मुसलमानों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि पतंजलि की हर दवा में है गोमूत्र होता है। उन्होंने कहा कि लोगों का भरोसा हमारी ताकत है और हम गौमूत्र छिपाकर नहीं बेचते।
बाबा रामदेव ने कहा, “आने वाले एक से दो साल में पतंजलि सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड बन जाएगा। इस साल पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल खोलेंगे। यह स्कूल शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए मुफ्त होगा। स्कूल की लोकेशन एनसीआर के आसपास होगी।” उन्होंने कहा , “देश में लेवलिंग का कानून है कि आपने प्रोडक्ट में जो भी डाला है वह लिखना होगा। पतंजलि के किसी भी प्रोडक्ट में क्या डाला गया है वह ऊपर ही लिखा होता है। हमारी मात्र पांच औषधियों में गौमूत्र मिलता है। उसमें से पीने वाला एक ही प्रोडक्ट गोमूत्र अर्क है, जिसपर गोमूत्र लिखा हुआ है। बाकि चार अन्य चीजें बिना खाने वाली हैं। इसके अलावा पंतजलि के करीब एक हजार प्रोडक्ट हैं उनमें गोमूत्र नहीं है। हम कुछ छिपाते नहीं है।”
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आए दिन झूठी अफवाहें फैलाई जाती रहती हैं। पिछले दिनों कहा गया कि बाबा रामदेव स्वर्गवासी हो गए, जबकि मैं तो अभी धरतीवासी ही हूं। इसके अलावा सोशल मीडिया में कहा गया कि पतंजलि में 10 हजार लोगों की वैकेंसी है, जिसे भी एप्लाई करना है कर सकता है। जबकि ऐसा नहीं था। लोगों ने लाखों की ठगी की।