Thursday, December 26, 2024
featuredदेश

स्टूडेंट ने किया खुलासा क्यों किया था स्मृति ईरानी का पीछा

SI News Today

एक अप्रैल को शाम दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के पास चार लड़के स्मृति ईरानी की कार का पीछा कर रहे थे. इसके बाद ईरानी ने चाणक्‍यपुरी थाने में शिकायत दर्ज की. स्मृति ईरानी की सरकारी कार ने खुद उस कार को चेस कर रोका और 100 नंबर कॉल की. पुलिस ने रविवार को बताया कि उनकी तरफ से एफआईआर दर्ज की.

स्मृति ईरानी की गाड़ी का पीछा करने वाले चार लोगों में से एक शख्स सामने आया है. उसने शनिवार रात की पूरी बात बताई है. शख्स ने कहा, ‘हम मानते हैं कि हमने नियमों का उल्लंघन किया है. गाड़ी में तेज आवाज में गाने चल रहे थे, हम लोग इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहे थे. इस बीच हम लोगों को कुछ नहीं पता था कि हमसे कोई गलती हुई, अनजाने में भी नहीं पता, उसके बाद जब हमारे पास से गाड़ी निकली तो हमें नहीं पता था कि उसमें कौन बैठा है, हमने किस गाड़ी को ओवरटेक किया यह हमको नहीं पता, अगर पता होता तो हम लोग ऐसा नहीं करते.’

लड़ने ने स्मृति ईरानी से माफी मांगते हुए बताया कि उन लोगों ने मौके पर भी माफी मांगी थी. लड़के ने माफी मांगते हुए स्मृति ईरानी से उनका भविष्य खराब होने से बचाने की मांग भी की.

 

SI News Today

Leave a Reply