APTET Admit Card 2018: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। अभ्यर्थी अब अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आप अपनी कैंडिडेट आईडी/रेफरेंस आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेपर I और II / I और III के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी वेबसाइट जारी किए गए हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के तरीके के बारे में। सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट aptet.apcfss.in पर। होम पेज पर आपको प्रवेश पत्र जारी होने का नोटिफिकेशन नजर आएगा।
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। मांगी डीटेल्स भरें। आप कैंडिडेट आईडी/रेफरेंस आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नंबर के साथ अपनी जन्मतिथि भी भरें। सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों को बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के टेस्ट सेंटर्स अलॉट किए गए हैं, उनकों टेस्ट सेंटर प्रेफरेंस दोबारा चुनने का मौका मिलेगा। यह ऑप्शन वेबसाइट पर मंगलवार यानी आज शाम 4 बजे से उपलब्ध रहेगा। आंध्र प्रदेश के अंदर ही एग्जाम सेंटर प्रेफरेंस चुनने (दोबारा) वालों की परीक्षा 02.03.2018 को 2.30 से 5.00 बजे तक होगी।
बता दें APTET परीक्षा 21 फरवरी 2018 से 3 मार्च 2018 तक चलेगी। पेपर-I, पेपर-II और पेपर-III की परीक्षा, 21.02.2018 से 03.03.2018 को सुबह 9.30 से 12.00 बजे तक चलेगी। पहले चरण की परीक्षा 9.30 से 12.00 बजे और दूसरे चरण की परीक्षा 2.30 से 05.00 बजे तक होगी।