सेंसर बोर्ड ने भारतीय फिल्मों के निर्माण पर अब नई पांबदी लगाई है। नए नियम के तहत अब कोई भी फिल्म निर्माता फिल्म में किसी भी शख्स के फोन नंबर को ना दिखा सकेगा ना ही उसका उच्चारण कर सकेगा। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आमौतर पर फिल्मों में बोले जाने वाले नंबर्स पर लोग फोन करते हैं। इससे उस नंबर के यूजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। सेंसर बोर्ड के अनुसार, अगर किसी भी फिल्म में स्क्रीन पर किसी का नंबर दिखाया या एक्टर/एक्ट्रेस द्वारा उसका उच्चारण किया जाता है तो फिल्म निर्माता को इसके लिए नंबर यूजर्स से अनुमति लेनी होगी। सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ने कहा, ‘आप स्क्रीन पर किसी के भी पूरे फोन नंबर का उच्चारण नहीं कर सकते है। और ना ही इसे स्क्रीन पर दिखा सकते हैं। अगर कोई भी निर्माता किसी भी फोन नंबर को पूरी तरह दिखाना या बताना चाहता है तो पहले उसे इसका सबूत देना होगा कि जिस व्यक्ति का वो नंबर है, निर्माता उसे अच्छी तरह से जानता है। साथ उस व्यक्कित को अपना फोन नंबर पर्दे पर दिखाए जाने या बोलकर बताए जाने पर कोई परेशानी नहीं है।’
जानकारी दे लिए बता दें कि बीते कुछ समय में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है जिसमें स्क्रीन पर दिखाए गए फोन नंबर पर अज्ञात लोगों ने फोन कर ऐसे यूजर्स को परेशान किया। हालांकि बाद में कुछ टीवी शो और फिल्मों में नंबर छिपाने या आधा या चबाकर बोलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन हाल के दिनों में ऐसा दोबारा सामने आया है जब कुछ फिल्मों पूरे नंबर का इस्तेमाल किया गया। निर्माता के इस रवैये पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की और बिना बताए उनके नबंर का फिल्मों में इस्तेमाल किए जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया।