कांग्रेस हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ खड़ी है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में चार्जशीट किए जाने पर वीरभद्र सिंह को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।
सिंघवी का कहना है कि ये पुराना केस चल रहा है। सिर्फ चार्जशीट फाइल हुई है। इसमें कोर्ट के कई आदेश हुए हैं। याचिकाओं में ये पूरा केस बनाया हुआ है। राजनीतिक प्रतिशोध से किया गया केस है। सिंघवी ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के आधार पर अगर ऐसा किया जा रहा है कि तो इससे कोई डरने वाला नहीं है। वीरभद्र सिंह ने भी कहा कि है वो लड़ेंगे और विजयी होंगे।