उत्तर प्रदेशदेशराज्य

एंटी रोमियो स्क्वायड ने भाई-बहन को पकड़ा, घरवाले पहुंचे तो माफ़ी मांगकर छोड़ा

SI News Today

अभियान की आड़ में एंटी रोमियो टीम ज्यादती करने लगी है। सीएम की नसीहत को दरकिनार कर किसी को भी पकड़कर कोतवाली और थाने पहुंचा दिया जा रहा है। इसी तरह का एक मामला यूपी के देवरिया जिले से प्रकाश में आया है। अभिभावकों के पहुंचने पर कोतवाली पुलिस ने माफी मांग कर उन्हें छोड़ दिया।

सीएम आदित्यनाथ योगी के आदेश पर गठित एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार शाम को किसी काम से हनुमान चौराहे पर गए भाई-बहन को पकड़ लिया। दोनों ने अपने को भाई-बहन बताया, लेकिन टीम के सदस्य मानने को तैयार नहीं हुए। दोनों के लाख कहने के बावजूद टीम के सदस्य उन्हें कोतवाली ले गए। सूचना के बाद अभिभावक पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों उनके बेटा और बेटी हैं।

इसके बाद कोतवाली पुलिस और एंटी रोमियो टीम के सदस्य बैकफुट पर आ गए। अभिभावकों से माफी मांगकर दोनों को छोड़ दिया गया। सीओ सिटी डॉ. अजय कुमार सिंह का कहना है कि एंटी रोमियो टीम के सदस्यों को हिदायत दी जाएगी कि वे पूरी निगरानी के बाद ही कार्रवाई करें।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version