Thursday, December 26, 2024
featuredदेश

एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी

SI News Today

अहमदाबाद से लंदन जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान से एक पक्षी टकरा गया जिसकी वजह से इसे लंदन से आगे की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-171 में कुल 230 यात्री सवार थे. ये फ्लाइट कल (22 मार्च) को अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, तभी विमान से एक पक्षी टकरा गया था.

विमान लंदन में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरा. एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि पक्षी के टकराने से विमान के आगे के हिस्से और इसके रडार एंटीना क्षति पहुंची है. कुल 230 यात्रियों में से नेवार्क जाने वाले 50 यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया.

लंदन से अहमदाबाद लौटने वाले यात्रियों को लंदन से मुंबई जाने वाले एयर इंडिया के विमान से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. एयरलाइन ने नेवार्क से लंदन लौटने वाले विमान की यात्रा को रद्द कर दिया है. एयरलाइन ने बताया कि विमान की मरम्मत की जा रही है और यह जल्द ही लंदन से अहमदाबाद की अगली यात्रा के लिए तैयार हो जाएगा.

SI News Today

Leave a Reply