उत्तराखंड के हल्द्वानी में राज्य के लिए बनाए जा रहे इंटरस्टेट बस टर्मिनल की जगह पर कुछ मानवकंकाल मिले हैं। समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही है। वहीं खबर के मुताबिक जिस जगह से यह कंकाल मिले हैं वहीं पर कब्र जैसे ढांचे भी मिल रहे हैं, जिनसे अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्माणधीन जगह पर कब्रिस्तान रहा होगा।
SI News Today > featured > कब्रिस्तान वाली जगह पर बस अड्डा बनवा रही सरकार ? खुदाई में मिले नरकंकाल :उत्तराखंड