Monday, December 23, 2024
featuredदेश

कश्मीर: पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी

SI News Today

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारत की अग्रिम सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों में शनिवार रात भारी गोलीबारी की। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा के पार से मोर्टार बम फेंके और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की जिसका भारतीय जवानों ने भी कड़ा जवाब दिया।  वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर साढ़े आठ बजे से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और 82 एमएम तथा 120 एमएम के मोर्टार के गोले फेंके।’’ खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी और बलनोई इलाकों में नियंत्रण रेखा पर रिहायशी आबादी और गांवों को भी निशाना बनाया। अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना ने गोलीबारी का कड़ा और प्रभावी जवाब दिया। गोलीबारी अभी जारी है।

SI News Today

Leave a Reply