Wednesday, January 8, 2025
featuredदेश

कांग्रेस ने मोदी सरकार के पशु बिक्री बैन का किया विरोध

SI News Today

पशुओं की खरीद-फरोख्त पर लगाए गए बैन के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर विरोधियों के हमले तेज होते जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल और केरल सरकार के विरोध के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा और उन पर बीफ खाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने अपने आरोप में कहा, “बीजेपी नेता पहले ही इस बात का स्वीकार कर चुके हैं कि वह बीफ का सेवन करते हैं। बीफ का मुद्दा बीजेपी ने उठाया है, विपक्ष ने नहीं।” कांग्रेस के नेता मीम अफज़ल ने एएनआई से बातचीत में कहा कि हमने बार सरकार से अनुरोध किया है पशु वध पर मणिपुर और गोवा में भी पाबंदी लगनी चाहिए लेकिन सरकार ने हमारी इस बात पर खभी विचार नहीं किया। बहुत से बीजेपी नेता इस बात को स्वीकार करते हैं कि वह बीफ खाते हैं- क्या ये राजनीति नहीं है? कांग्रेस नेता ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह देश में अपनी मनमानी नहीं करे।

कांग्रेस के एक और नेता ने भी मधु गौड याक्षी ने भी कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने कभी गाय को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया। यहां तक की जब कांग्रेस सत्ता में थी तब भी उसने गाय को लेकर इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया। कांग्रेस ने ना तो कभी गाय को और न ही कभी लोगों की खाने की आदत को राजनीतिक मुद्दा बनाया। बता दें कि केरल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गोवंश काटने का आरोप लगा है। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जनकर निशाना साधा। कांग्रेस के इस प्रतिक्रिया को उसी पर पलटवार माना जा रहा है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके पशु ब्रिकी पर बैन लगाने का फैसला किया था। जिसके विरोध में कई राज्यों और राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए है। विरोधी पार्टियों का कहना है कि केंद्र सरकार का यह फैसला असंवैधानिक है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो इस फैसले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है।

SI News Today

Leave a Reply