SSC MTS Exam Result 2017: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) सोमवार को मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एग्जामिनेशन, 2016 (पेपर-I) के नतीजों की घोषणा कर देगा। नतीजे कभी भी घोषित हो सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे रेग्यूलर अपडेट्स चेक करते रहें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 22 दिसंबर 2017 को एसएससी ने स्टेटस रिपोर्ट जारी कर नतीजों की घोषणा की तारीख की पुष्टि की थी। नतीजे 15 जनवरी को किसी भी समय घोषित हो सकते हैं।
SSC MTS Exam Result 2017: मल्टी टास्किंग स्टाफ की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2017 के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा का आयोजन अप्रैल-जून 2017 के बीच होना था लेकिन प्रश्न पत्र और उत्तरकुंजी सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद इसे रद्द कर परीक्षा का नया शेड्यूल तैयार किया गया था। पेपर-I के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे और पेपर-II 28 जनवरी 2018 को होगा। बता दें एसएससी ने हाल ही में विभिन्न परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किए थे। इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई थी।
SSC MTS Exam Result 2017: नई अधिसूचना के मुताबिक, मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्नीकल), जूनियर इंजीनियर और सीजीएल टीयर II एग्जाम की तारीख में भी बदलाव किए गए। मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS Non-Technical) 2016 की पेपर II परीक्षा अब 28 जनवरी 2018 को होगी। वहीं जूनियर इंजीनियर एग्जामिनेशन (पेपर-I) 2017, 22 से 29 जनवरी 2018 तक आयोजित होगा। 26 और 28 जनवरी को कोई परीक्षा नहीं होगी। इसके अलावा एसएससी सीजीएल टीयर II की परीक्षा 17 से 22 फरवरी 2018 के बीच आयोजित होगी।
SSC MTS Exam Result 2017: बहरहाल एमटीएस के नतीजे आज जारी होंगे। ऐसे में रिजल्ट चेक करने के तरीके के बारे में जानना जरूरी है। जानते हैं उसी के बारे में। रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले www.ssc.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ‘मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एग्जामिनेशन, 2016 (पेपर-I) रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें। अपनी डीटेल्स जैसे रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरें और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। यह प्रोसेस फॉलो कर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
SSC MTS Exam Result 2017: एक और महत्वपूर्ण बात आपके लिए जानना जरूरी है। वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में भी जारी हो सकते हैं। ऐसे में आपको डीटेल्स भरने की जरूरत नहीं होगी। पीडीएफ फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे। फाइल में मौजूद रोल नंबर को चेक कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
SSC MTS Exam Result 2017: बता दें मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एग्जामिनेशन, 2016 (पेपर-I) के लिए बड़ी तादाद में लोगों ने आवेदन किए थे। एमटीएस के पेपर लीक होने के बाद दोबारा परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया गया था जिसके तहत परीक्षा 16 सितंबर और 26 अक्टूबर 2017 को हुई थी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सितंबर 2017 में जारी किए गए थे और उत्तरकुंजी भी नवंबर महीने में जारी हुई थी।