बीते कुछ महीनों में ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम में आत्महत्या करने के तमाम मामले सामने आए हैं. ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ में अब तक दुनियाभर में करीब 200 से ज्यादा लोगों के आत्महत्या करने की बात कही गई है. इस गेम में अकेले रूस में ही 130 लोगों के आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. भारत में भी आत्महत्या करने के कुछ मामले सामने आए हैं. हालांकि, गूगल ट्रेंड्स की एक रिपोर्ट में भारत को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं.
गूगल ट्रेंड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल रैंकिंग में भारत तीसरा ऐसा देश है जहां ब्लू व्हेल चैलेंज के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. इसके अलावा, ब्लू व्हेल चैलेंज सर्च करने वाले टॉप 30 शहरों की लिस्ट में कोलकाता दुनिया भर में टॉप पर रहा है. यानी, कोलकाता में ब्लू व्हेल चैलेंज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. कोलकाता के साथ गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, नई दिल्ली, हावड़ा टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं.
केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में ब्लू व्हेल चैलेंज से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो मामलो में बच्चों को उस वक्त बचाया गया, जब वह आखिरी स्टेज में पहुंच कर आत्महत्या करने ही वाले थे. इस चैलेंज के बढ़ते मामलों को देखते हुए, पश्चिम बंगाल के सीआईडी विभाग ने फेसबुक पर चेतावनी भरा वीडियो अपलोड किया है. जिसमे इस खेल को लेकर बच्चो को सतर्क किया जा सके.
‘द ब्लू व्हेल गेम’ को 25 साल के फिलिप बुडेकिन ने 2013 में बनाया था. रूस में इस गेम में सुसाइड का पहला केस 2015 में आया था. इसके बाद फिलिप को जेल की सजा हो गई. हालांकि, फिलिप दावा करते हैं कि यह गेम समाज में सफाई के लिए है. खुदकुशी करने वाले बायोलॉजिकल वेस्ट होते हैं.