Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

खेत में दो युवकों के साथ पकड़ी गई महिला

SI News Today

राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने यहां खेतों से एक महिला और दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. लोगों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में पता चला कि महिला पकड़े गए एक युवक की भाभी है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम संजय कुमार और राजू हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आरोपी महिला को गलत इरादे से खेतों में ले गए थे. उसी दौरान किसी शख्स की उन पर नजर पड़ गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.

पुलिस को उनके पास से शराब की बोतल और कंडोम मिले हैं. पकड़े जाने के दौरान महिला ने संजय को अपना देवर बताया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ आई है. पुलिस की मानें तो महिला काफी नशे में थी. वहीं दोनों युवकों ने भी शराब या किसी अन्य प्रकार का नशा किया हुआ था.

पुलिस तीनों को पकड़कर जिला अस्पताल ले आई, जहां तीनों का मेडिकल कराया गया. मेडिकल के बाद दोनों आरोपी युवकों को जेल भेज दिया गया है. वहीं महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

SI News Today

Leave a Reply