Friday, February 14, 2025
featuredदेश

गुड़गॉव स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या- हत्या की वजह सिक्युरिटी में खामी

SI News Today

गुड़गांव. यहां रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या के मामले में विक्टिम के पिता वरुण कुमार सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उनका कहना है कि स्कूल में सिक्युरिटी में खामी की वजह से उनके बेटे की हत्या हुई। वहीं, रविवार को स्कूल में पेरेंट्स समेत सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया था। पुलिस का लाठी चार्ज करना पड़ा। गुस्साए लोगों ने स्कूल के पास मौजूद एक शराब दुकान को आग के हवाले कर दिया। वहीं, बच्चे के घर पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ऐसी कोई घटना मिनिस्टर या नेता के बच्चे के साथ क्यों नहीं होती।

क्या है मामला
– रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर हो गया था। बच्चे की बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। उसका एक कान भी पूरी तरह कटा पाया गया। बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था। पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर को अरेस्ट किया है।
मैनेजमेंट-मालिक के खिलाफ केस दर्ज
– हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा, “स्कूल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मालिक-मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। अगर विक्टिम के माता-पिता को तसल्ली न हो तो सरकार किसी भी एजेंसी से जांच करा सकती है।”
– मंत्री शर्मा ने कहा, “रेयान स्कूल के मालिक-मैनेजमेंट के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट की धारा 75 के तहत सख्त कार्रवाई होगी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सबूत जुटा लिए हैं। एक हफ्ते में चार्जशीट दायर होगी। हमने एक हफ्ते का समय रखा है। पुलिस अपराधी को कोर्ट में पेश करेगी।”
बच्चे के पिता ने की लोगों से अपील?
– बच्चे के पिता ने लोगों से अपील की, “जो पैरेंट्स हम लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि वे हिंसा ना करें। पुलिस अपना काम कर रही है। हमने साथ-साथ सीबीआई इन्क्वाइरी की मांग की है ताकि इस केस से जुड़ी हर बात सामने आ सके।’
गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
– रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे के मर्डर से गुस्साए लोग रविवार को सड़कों पर उतर आए। स्कूल में तोड़फोड़ की, पास की एक शराब की दुकान में आग लगा दी। इस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन में पेरेंट्स भी शामिल थे। इस लाठीचार्ज में मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई और उनके इक्विपमेंट को नुकसान पुहंचा है।
मीडिया पर हमले की पॉलिटिशियंस ने की निंदा
– कांग्रेस लीडर बीएस हुडा ने कहा, “मीडिया पर हमला निंदाजनक है। लोकतंत्र में सरकार लाठी और गोलियों के सहारे काम नहीं कर सकती है। मीडिया लोकंत्र का हिस्सा है, जो लोगों की परेशानियों को सामने लाता है। उसे इस तरह से दबाना ठीक नहीं है।’
– सीपीआई लीडर डी राजा ने कहा, “हरियाणा पुलिस मीडिया पर हमले के लिए कुख्यात हो गई है। ऐसा तब भी हुआ था, जब डेरा समर्थक प्रोटेस्ट कर रहे थे।
पुलिस वालों पर डायरेक्ट एक्शन लेंगे- खट्टर
– खट्टर ने कहा, “हम मीडिया की आजादी का सपोर्ट करते हैं। जिन मीडियाकर्मियों को चोटें आई हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। नुकसान की भी भरपाई की जाएगी। जो पुलिसवाले इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।”
– केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए। सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए। हर राज्य ऐसे कानून बनाए। हम सीएम खट्टर से बात करेंगे।”
सांसद पप्पू यादव बच्चे के मां-बाप से मिले
– जन अधिकार पार्टी (एल) के नेता और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने मारे गए बच्चे के पेरेंट्स से मुलाकात की। यादव ने कहा, “मंत्री- नेताओं के बच्चों के साथ ऐसा हादसा नहीं होता, मैं इस मामले को लोकसभा में उठाऊंगा और सीबीआई जांच की मांग करूंगा।”
कंडक्टर को तो फंसाया गया है: पेरेंट्स
– स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने वाले पेरेंट्स ने कहा, “हम मामले की मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं हैं। सीबीआई इसकी जांच करे। बस कंडक्टर को तो फंसाया गया है, स्कूल मैनेजमेंट को स्टूडेंट्स की सेफ्टी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें-
गुड़गांव मर्डर: बच्चे के पिता ने की CBI जांच की मांग, लोगों ने कैंडल मार्च निकाला
गुड़गांव मर्डर: आरोपी के परिवार का हुक्का-पानी बंद, पिता बोले-स्कूल ने फंसाया
मासूम का हत्यारा बोला- बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी, बच्चे को 5 मिनट में मार डाला
दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप; मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर, प्यून अरेस्ट
गुड़गांव मर्डर: स्कूल के CCTV खराब थे, बाउंड्री वॉल भी टूटी थी- SIT

SI News Today

Leave a Reply