Friday, January 3, 2025
featuredदेश

चीन में 5.4 तीव्रता का भूकंप, आठ लोगों की मौत

SI News Today

चीन के पश्चिमी क्षेत्र शिजियांग में गुरूवार को 5.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 58 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र पामीर पठार के दक्षिणूर्वी भाग पर आठ किलोमीटर की गहराई में था।  शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि खोज एवं बचाव अभियान जारी हैं।

SI News Today

Leave a Reply