भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि।
कोहेफिजा इलाके में पिता को अपहरण के एसएमएस से लेकर चलती वैन से 12वीं की छात्रा के कूदने तक की पूरी कहानी झूठी निकली। यह खुलासा गुरुवार को पुलिस ने किया। दरअसल ये घटना बुधवार को हुई थी। जिसके बाद से आरोपियों का पता लगाने के इरादे से किए गए पुलिस के रिक्रिएशन से 24 घंटे में ही पूरे मामले से पर्दा उठ गया और सारी कहानी झूठी निकली।
पीड़ित छात्रा ने यह पूरा नाटक पिता को दोस्त से मिली जान से मारने की धमकी के बाद किया था। छात्रा पर आरोपी मिलने के लिए दबाव बना रहा था। जिसके बाद से पुलिस आरोपी छात्र की तलाश कर रही है।
ऐसे सामने आया सच
एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारी टीम छात्रा को लेकर दोबारा घटना स्थल पहुंची। यहां छात्रा के बताए अनुसार घटना के बारे में पूछताछ करने पर आसपास के लोगों ने पुष्टि नहीं की। इसके बाद कमला पार्क पर भी ऐसी कोई घटना होने के सबूत नहीं मिले।
इससे पहले कि पुलिस छात्रा से कुछ पूछ पाती उसने अपना झूठ कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने दोस्त के दबाव में यह झूठ बोला था, ताकि देर होने पर वह बच सके। पुलिस अब आरोपी छात्र की तलाश कर रही है।
जैसा पीड़िता ने पुलिस को बताया
‘मेरे साथ 10वीं तक याया खान नाम का छात्र पढ़ता था। उसके बाद वह दूसरे स्कूल में चला गया, लेकिन उसने मेरा पीछा नहीं छा़ेडा। वह मुझे हमेशा मिलने के लिए बहाने खोजता रहता था।
मैंने मना किया तो वह दोस्तों के साथ जन्मदिन आदि में किसी न किसी बहाने बुलाकर परेशान करता था। कुछ दिन पहले मैंने उसे साफ कह दिया कि अगर अब वह मेरे पीछे आया तो मैं पापा को बता दूंगी।
इसके बाद वह चुप रहा, लेकिन बुधवार को उसने फोन पर धमकाते हुए कहा कि अगर वह आज गिन्नौरी उससे मिलने नहीं आई, तो वह उसके पापा को जान से मार देगा। इसके साथ ही वह उसे भी बदनाम कर देगा। इसलिए वह उससे मिलने पंचवटी तक अपनी स्कूटी से आई।
यहां से लालघाटी मैजिक और फिर गिन्नौरी पहुंची। बीच में पापा को अपहरण होने का एसएमएस इसलिए भेजा, ताकि देर होने पर बच जाऊं। गिन्नौरी आने पर याया नहीं मिला। इसलिए उसने पापा को फोन करके कमला पार्क बुला लिया था।