रिलायंस जियो ने आते ही टेलीकॉम सेक्टर कड़ी प्रतिस्पर्धा को जन्म दे दिया है. अपनी शुरुआत से लेकर आजतक जियो अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है. कंपनी अब ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर देने वाली है. इस ऑफर के लिए आपका पुराना डोंगल काम आ सकता है. कंपनी इस नए ऑफर के तहत आप कोई भी पुराने डोंगल के बदले में जियोफाई डिवाइस देगी.
आपको बता दें कंपनी की तरफ से इस ऑफर की अधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. पिछले खबरों से ये माना जा रहा था कि कंपनी ये ऑफर केवल अपने कर्मचारियों को ही मुहैया कराएगी, लेकिन अब जियो के यूजर्स के ट्वीट जरिए ये बात सामने आ रही है कि कंपनी इस ऑफर को जल्द ही सभी ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है.
इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को पुराना डोंगल रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जमा करना होगा. इस प्लान में जियो यूजर्स को 2010 रुपये का डेटा मुफ्त देगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियोफाई डिवाइस की कीमत भी 2010 रुपये ही है.
कस्टमर्स को इस ऑफर के लिए 1999 रुपये भी देने होंगे. ये कीमत ग्राहकों को जियो के राउटर के शुल्क के रूप में देना होगा. इसमें आपका पहला रिचार्ज और प्राइम मेंबरशिप का 408 रुपये वाला पैक शामिल होगा.
इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए मुफ्त 4G की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा दूसरा ऑफर भी है, जिसमें आपको डोंगल जमा करने की भी जरुरत नहीं होगी. इस ऑफर के प्लान पिछले प्लान की तरह ही होंगी. फर्क बस ये रहेगा कि ग्राहकों को 2010 की जगह 1005 का मुफ्त डेटा मिलेगा. ये भी एक हद तक मुमकिन है कि जियो इस ऑफर को लॉन्च ही न करे.