Thursday, December 26, 2024
featuredदेश

टिकट बुकिंग में सीनियर सिटिजन के लिए जरूरी नहीं है आधार

SI News Today

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को लोकसभा में सवाल का जवाब देते हुए बताया कि बुजुर्ग लोगों को रेल टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड की जरूरी नहीं है. सुरेश प्रभु ने कहा कि सीनियर सिटिजन के लिए एक डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, उनके लिए आधार कार्ड आवश्यक नहीं है.

तैयार हो रहा डाटा
सुरेश प्रभु बोले कि बीते 1 जनवरी से रेलने प्री-वेरिफिकेशन के आधार पर सीनियर सिटिजन का डाटा तैयार किया जा रहा है, इसमें यह निश्चित किया जाएगा कि सीनियर सिटिजन को मिलने वाले लाभ का कोई और लाभ ना उठा सके. वहीं इस तकनीक में कैशलेस टिकट बुकिंग का भी इस्तेमाल होगा.

पेपरलेस VVIP कोटे की तैयारी
सुरेश प्रभु ने कहा कि ट्रेनों में पेपरलेस वीवीआईपी कोटे पर भी तेजी से काम चल रहा है, इसमें इंटरनेट के द्वारा ही टिकट बुक और कैंसल की प्रक्रिया को आधार से जोड़ा जाएगा. वहीं अगर किसी व्यक्ति का टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है तो उसे दूसरी ट्रेन में कन्फर्म टिकट दिया जाएगा. यह सुविधा 1 अप्रैल से लागू होगी.

SI News Today

Leave a Reply