Thursday, November 21, 2024
featuredदेश

टूट गया चंबा को पठानकोट से जोड़ने वाला एक करोड़ का पुल, देखिए…

SI News Today

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के चंबा कस्बे को पंजाब के पठानकोट से जोड़ने वाला कंक्रीट का बना महत्वपूर्ण पुल धराशायी हो गया, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए। चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बना यह पुल किस कारण गिरा, यह अभी पता नहीं चला है। दोहरी लेन वाला यह पुल चंबा से छह किलोमीटर और शिमला से 450 किलोमीटर की दूरी पर परेल में है।

ईंट लदा एक मिनी ट्रक इस टूटे हुए पुल में अब भी फंसा है। चंबा के उपायुक्त सुदेश मोख्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “हमने जांच का आदेश दिया है। घायलों को चंबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

पुलिस ने बताया कि रावी नदी पर बने इस पुल में टकराकर मिनी ट्रक सहित चार वाहन फंसे हुए हैं। इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2005 में किया था। पुलिस ने बताया कि यातायात का मार्ग बदल दिया गया है और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है।

15 साल पुराने इस ब्रिज का निर्माण नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने करवाया था। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण में करीब एक करोड़ खर्च हुए थे। उस वक्त इसके डिजाइन को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी, लेकिन किसी आला अफसर ने ध्यान नहीं दिया।

SI News Today

Leave a Reply